कुसमुण्डा रेल्वे साईडिंग से चोरी कर ले जा रहे थे चैनल व पाईप, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 18 अगस्त (वेदांत समाचार) कुसमुण्डा पुलिस ने रेल्वे साईडिंग से चोरी कर ले जा रहे चैनल व पाईप के साथ आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा- 379,34 भादवि के तहत कार्यवाही की है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.08.2021 के रात्रि करीब 11.00 बजे प्रार्थी रविशंकर द्विवेदी अपने ड्राईवर बृजेश तिवारी व कंडेक्टर संजय दास के साथ आर. ओ. बी. साईड ऑफिस गया था, तो देखा कि चार-पांच व्यक्ति साईडिंग से लोहे का चैनल व पाईप को चोरी कर ले जा रहे थे, जो इनको आते देखकर उक्त सामग्री को पटककर भागने लगे इनके द्वारा एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा गया उसके तुरंत बाद थाना कुसमुण्डा पुलिस को सूचित किये जाने पर तत्काल घटनास्थल रवाना होकर पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम रामलाल पटेल निवासी बरमपुर सर्वमंगला नगर का होना बताया जो अपने अन्य 04 साथियों के साथ रेल्वे साईडिंग से चैनल व पाईप की चोरी करना कबूल किया है। आरोपी के कब्जे से लोहे के चैनल व पाईप कीमती 5000 रूपये को जप्त कर थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लोहा, कबाड़, डीजल व अन्य अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुसमुण्डा प्रभारी लीलाधर राठौर एवं अन्य पुलिस के साथ प्रार्थी व उसके साथियों का सराहनीय योगदान रहा है।
गिरफ्तार आरोपी- रामलाल पटेल पिता संतराम पटेल उम्र 31वर्ष निवासी- बुड़गहन थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा हा.मु. बरमपुर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]