उच्च न्यायालय में नौकरी लगाने के नाम पर 550000 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 16 अगस्त (वेदांत समाचार) उरगा पुलिस ने आज धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसमे आरोपी द्वारा उच्च न्यायालय में नौकरी लगाने के नाम पर 550000 लाख रुपये की धोखाधडी करने का मामला सामने आया है। जिसमे आरोपी अपने आप को vice president human Rights pro & anti corruption organisation (Govt.of India) korba (cg) का होना बताया जा रहा था। आरोपी का नाम सुनील दास पिता साहेब दास उम्र 21 वर्ष निवासी तराईडाड सोनगुड़ा थाना बालकों ज़िला कोरबा से गिरफ़्तार किया गया है। भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में कीर्तन राठोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में आज दिनांक को उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फ़र्ज़ी नियुक्ति पर देने वाले आरोपी को उरगा पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 15.08.2021 को प्रार्थिया गनेशी कँवर पति दीपक कँवर उम्र 28 वर्ष निवासी तुमान थाना उरगा को आरोपी सुनील महंत वर्ष 2020 अगस्त महीना में हाई कोर्ट बिलासपुर में भृत्य के पद पर विकेंसी निकलने की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दिया तब प्रार्थिया अपने पति दीपक कँवर , भाई मधुसूदन कँवर के नौकरी के लिए सुनील दास से सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये लगेंगे बोला फिर अभी प्रति व्यक्ति के 1.50 , 1.50 लाख रुपये शुरू में लगेगा फिर आगे की प्रक्रिया होगा बोलने पर तत्काल नगद 300000 लाख रुपये आरोपी को देने पर अलग अलग 6.50000 लाख रुपये दिये जो दिनांक 09.03.2021 को दो नौकरी भर्ती लेटर उच्च न्यायालय के नाम से जारी पत्र एक दीपक कँवर दूसरा मधुसूदन कँवर के नाम पर जो उच्च न्यायालय में पता करने लेटर फ़र्ज़ी निकला प्रार्थिया अपने पैसा वापस माँगा तो 400000 लाख रुपये वापस कर शेष 5.50000 लाख रुपये नही देने अपने साथ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी होने पर तत्काल थाना उरगा में अपराध क्रमांक 368/2021 धारा 420 ipc क़ायम कर आरोपी सुनील दास पिता साहेब दास उम्र 21 वर्ष को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक सउनि राकेश गुप्ता , प्र. आ. अवधेश यादव , आ . तस्लीम आरिफ़ , पुष्पेंद्र राठोर राजू लहरे , राहुल का सराहनीय भूमिका रही

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]