बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडल पर 75वें स्वतंत्रता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोन का मुख्य कार्यक्रम कार्यालय परिसर में सुबह नौ बजे हुआ। इसके मुख्य अतिथि महाप्रबंधक आलोक कुमार थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन और हित में मिलकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि व महाप्रबंधक आलोक कुमार द्वारा मुख्य सुरक्षा आयुक्त अभिय नंदन सिन्हा की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेंस एवं सेन्टजांस एंबुलेंस के द्वारा तैयार किए गए आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
15 अगस्त का दिन हम सभी देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन है। आज का दिन उन सभी अमर शहीदों एवं अनाम देशभक्तों को याद करने का दिन है, जिन्होनें आजादी की लड़ाई के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आगे उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रारंभ से ही एक विशिष्ट स्थान एवं पहचान रही है। हमने माल ढुलाई के साथ यात्री सेवा एवं सुविधा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 186.5 मिलियन टन माल ढुलाई कर वर्ष 2019-20 की तुलना में 16 मिलियन टन लोडिंग अधिक की है।
यात्री सुविधाओं में लगातार गुणवत्तायुक्त वृद्धि की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 17 नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण, पांच स्टेशनों में प्लेटफार्म का विस्तार तथा 27 स्टेशनों में प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाकर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। साथ ही 21 स्टेशनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
यात्री सुविधाओं के साथ माललदान को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में हमनें 303 किमी नई रेल लाइन, दोहरीकरण, तिहरीकरण एवं आमान परिवर्तन के कार्य पूरा किए हैं। 198 रूट किलोमीटर रेल लाइन का इलेक्ट्रीफिकेशन, 49 किलोमीटर आटो सिग्नलिंग के साथ ही 16 नए इंटरलाकिंग के कार्यो को पूरा किया है।
जोन की ये भी रहीं उपलब्धियां
– सभी स्टेशना एवं कालोनियों में एलइडी लाइट
– लगभग 4.64 मेगा वाट क्षमता के सोलर पैनल
– भिलाई में 50 मेगा वाट का सोलर पावर प्लांट
– वर्षा जल के संचयन के लिए 36 वाटर हार्वेस्टिंग एवं 12 स्थानों पर तालाब निर्माण
– 15 एलएचबी रैक आधारित महत्वपूर्ण गाड़ियों में अत्याधुनिक हेड आन जेनरेशन प्रौोगिकी
– ई-आफिस कार्य द्वारा पेपरलेस कार्यप्रणाली को बढ़ावा।
– परिवार से बिछड़े 110 बधाों को सुरक्षित स्वजनों से मिलाया।
– नारी सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते रेलवे सुरक्षा बल में 52 महिला कर्मचारियों की नियुक्ति।
[metaslider id="347522"]