कोरबा 16 अगस्त (वेदांत समाचार) आज दिनांक 16-08-2021 को शास .इ. वि .महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य” वर्तमान में तुलसीदास जी की प्रासंगिकता” रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. धनेश्वरी दुबे (विभागाध्यक्ष हिंदी), श्रीमती अमोला कोर्राम (सहायक प्राध्यापक हिंदी), डा. संजय यादव एवं गुप्ता सरजी द्वारा दीप प्रज्वलन व तुलसीदास जी के छायाचित्र में पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही डा. धनेश्वरी दुबे (विभागाध्यक्ष हिंदी ) ने तुलसीदास जी को सर्वश्रेष्ठ कवि के रुप में एवं उनकी रचनाओं को सर्वोत्कृष्ट बताया , जो हमें हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। आगे उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी जैसे महान कवि सदियों में विरले ही होते हैं जो समाज का पथ प्रदर्शक होता है। डा. संजय यादव ने तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस को आज के वर्तमान परिवेश में प्रासंगिक बताया कि कैसे हम अपने जीवन में नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर श्रीमती अमोला कोर्राम ( सहायक प्राध्यापक हिंदी ) , गुप्ता सरजी ( सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र ) एवं एम. ए. हिंदी विभाग के छात्र छात्राएं- डिकेश्वर साहू, कीर्ति यादव, भावना, सुरज साहू , आकांक्षा, सविता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट एम. ए. हिन्दी विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र डिकेश्वर साहू ने किया।
[metaslider id="347522"]