गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक युवक को पत्नी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं हुई, उसने बीच सड़क पर अपनी पत्नी को तलवार से मौत के घाट उतार दिया. दैनिक पोर्टल में छपी खबर के अनुसार आरोपी की पत्नी एक साल पहले अपने पड़ोसी के साथ फरार हो गई थी.वह कुछ दिन पहले ही गांव वापस आई थी.पति को जैसे ही इस बात की खबर लगी उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और वहां से भाग निकला. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला राजिम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. कुरुसकेरा गांव निवासी मनोज तारक ने 9 साल पहले गायत्री से शादी की थी, दोनों के 3 बच्चे हैं. लेकिन करीब एक साल पहले गायत्री अपने पड़ोसी मानसचंद के साथ भाग गई. 4 दिन पहले गायत्री मानसचंद के साथ गांव आई थी और अपने प्रेमी के साथ ही रह रही थी, जो मनोज को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने यह कदम उठाया.
कनपटी पर तलवार से किया वार
रविवार को मनोज तलवार लेकर गायत्री को मिलने पहुंचा था.दोनों सड़क पर खड़े होकर झगड़ रहे थे. इसी बीच मनोज ने तलवार निकाली और गायत्री की दोनों कनपटी पर वार कर दिया. इससे वह सड़क पर गिर गई, लेकिन मनोज के सिर पर खून सवार था, जिसके कारण कोई भी उसे बचाने नहीं आया. जिसके कारण गायत्री ने सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
गांव वालों को धमकी दे भागा आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद मनोज ने गांव वालों को धमकी दी कि किसी ने पुलिस को बताया तो उसे भी मार देगा. लेकिन तब तक पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी थी. पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. साथ ही कुछ ही घंटों में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
[metaslider id="347522"]