Vedant Samachar

MP NEWS: रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, “कोरबा सीतामणी के 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

इटारसी-बैतूल,02 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)/ 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, यह घटना मध्य प्रदेश के इटारसी-बैतूल रेल लाइन पर हुआ है जहां एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के सीतामढ़ी कोरबा निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार रजक पिता राजकुमार रजक के रूप में हुई है। रानीपुर पुलिस को रेल ट्रैक के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। शनिवार रात को शव को बरामद कर घोड़ाडोंगरी सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव खंबा नंबर 831/20 के पास मिला था।

मृतक जींस पहने हुए था। उसके जूतों की स्थिति से लगता है कि वह काफी दूर तक घसीटा गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। जांच अधिकारी प्रेम लाल परते के अनुसार, मृतक की जब से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मिलने पर उसकी हन से बात हुई है। वह भोपाल से वापस लौट रहा था

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि धाराखोह के पास ट्रेन की गति धीमी होने पर वह गिर गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share This Article