नई दिल्ली। देशभर में सोशल मीडिया को लेकर छिड़े घमासान के बीच ट्विटर ने बड़ा फैसला लिया. कंपनी ने मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को ट्विटर इंडिया से हटा दिया. अब वह अमेरिका में कंपनी का काम-काज संभालेंगे. उन्हें सैन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है. मनीष माहेश्वरी पिछले कुछ समय से विवादों में भी थे.
दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विटर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर लिखा था. हालांकि, वह कहते थे कि वह ट्विटर अमेरिका को रिपोर्ट करते हैं. तबादले का एलान होने के बाद उन्होंने ट्विटर हैंडल पर अपना बायो भी बदल दिया. पहले उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया लिखा था, जिसे अब बिजनेस ऐट ट्विटर इंडिया कर दिया.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]