Vedant Samachar

झकझोर देने वाली खबर, बेटे को पीठ पर बांधकर कुएं में कूदी महिला, दोनों की गई जान

Vedant Samachar
2 Min Read

खूंटी,02 मार्च 2025 : झारखंड के खूंटी (Khunti) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक मां अपने तीन साल के मासूम बच्चे के साथ कुएं में कूद गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि महिला का उसके पति के साथ झगड़ा होता था, जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, कर्रा थाना क्षेत्र के छाता पंचायत स्थित सावड़ा गांव में दंपति के बीच झगड़ा होता रहता था. यहां नशे की हालत में घर पहुंचे बिजला बारला नाम के व्यक्ति ने पत्नी के साथ जमकर झगड़ा किया. इसी के बाद महिला ने अपने तीन साल के मासूम बच्चे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह देख दो अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी, लेकिन देर रात होने के कारण परिजन उन्हें बचा नहीं सके.

कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर दल बल के साथ सावड़ा गांव पहुंचे और कुएं से शव निकाला गया. पूछताछ के दौरान परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि मृतका झालो बारला और पति बिजला बारला नशे की हालत में झगड़ा करते थे. पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. वह दिनभर नशे में रहती थी. महिला के तीन बच्चे हैं, जिसमें तीन साल के बेटे के साथ उसने आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच जारी है.

Share This Article