चंडीगढ़,02मार्च 2025 : ट्राईसिटी में लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना अकील उर्फ मुल्ला भी पकड़ा गया। वह ट्राईसिटी में कई मामलों में भगोड़ा था। अकील सेक्टर-19 थाना में दर्ज ई-एफआईआर और सेक्टर-11 थाना में दर्ज ई-एफआईआर में भगोड़ा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल और 2 चोरी के एक्टिवा बरामद किए।
हरियाणा सीएम आवास के पास से गिरफ्तार
ऑपरेशन सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा सीएम आवास के पास से लूटपाट करने वाला गिरोह वारदात को अंजाम देने जा रहा है, जिसके बाद डीएसपी विकास श्योकंद की अगुआई में हरियाणा सीएम आवास के पास नाकाबंदी कर दी गई। उस दौरान एक एक्टिवा पर सवार शख्स को रोका गया तो जांच में पता चला कि उसके पास जो वाहन है, वह चोरी का है क्योंकि वह वाहन के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
इसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के बारे में भी बताया और पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके 2 और साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। अकबर खान को हरियाणा सीएम आवास के पास से गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपी सेक्टर-19 थाना में दर्ज एफआईआर में भगोड़े थे। उनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई।
बर्ड पार्क पार्किंग में छुपा रखे थे मोबाइल
पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो पता चला कि अकील को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर सुखना लेक के बर्ड पार्क की पार्किंग से चार मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके अलावा, मौली जागरा थाना क्षेत्र में दर्ज ई-एफआईआर भगोड़ा एक्टिवा भी बरामद हुआ।
वहीं, एक अन्य मामले में ऑपरेशन सेल की टीम ने इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने आरोपी मोहम्मद आशिफ को गिरफ्तार किया। उसे सेक्टर-26 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर ट्रेनिंग एंड रिसर्च के पास से पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई। 1 मार्च 2025 को उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड ली गई।