बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरूवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एनएच-28 पर एक होटल के पास खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और तीन बेटियां शामिल है. एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार राज्य के भागलपुर के निवासी 50 वर्षीय अब्दुल अजीज लखनऊ के शारदा नगर में पत्नी और 4 बेटियों के साथ रहते थे. यहां प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे. अब्दुल का ससुराल झारखंड में है. सास की मौत की खबर मिली तो परिवार के साथ भोर में ही निकल पड़े. शारदा नगर का ही रहने वाला अभिषेक गाड़ी चला रहा था. सुरक्षित बची अनम(13) ने बताया हम सो रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ टक्कर हो गई. अम्मी, अब्बू और हम सब फंस गए थे. दोनों में टक्कर इतनी भंयकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. गैस कटर से काटकर कार में फंसे सभी के शव को बाहर निकाला गया. कार में चालक सहित 7 लोग सवार थे, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग थे. इसमे अनम (13) सुरक्षित बच गई है.
इनकी हुई मौत
अब्दुल अजीज (50) पुत्र जहूर
नरगिस तवस्सुम (48) पत्नी अब्दुल अजीज
अनम(13) पुत्री अब्दुल अजीज
तिउरा(10) पुत्री अब्दुल अजीज
सुबा (6) पुत्री अब्दुल अजीज
[metaslider id="347522"]