BIG NEWS : बैंकों के ATM में लिखा मिला NO CASH, तो लगेगा 10 हजार रुपए तक जुर्माना, RBI ने जारी किए ये निर्देश

दिल्ली. आप ATM से कैश निकालने जाएं और उसमें NO CASH लिखा मिले तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. अबकी बार अगर ऐसा हो, तो समझ लीजिए कि अब उस बैंकों की खैर नहीं. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स से कहा है कि वो एक ऐसा मजबूत सिस्टम तैयार करें, जिससे ATM में कैश की उपलब्धता की निगरानी करने और कैश खत्म होने की स्थिति से बचने के लिए समय पर उसकी पूर्ति करने में मदद करें.

इतना ही नहीं, बैंक इस निर्देश का कड़ाई से पालन करें इसके लिए रिजर्व बैंक ने पेनल्टी लगाने का भी प्रावधान किया है. RBI ने ‘एटीएम में कैश की पूर्ति न करने पर जुर्माने की योजना’ पेश की है. जिसे 1 अक्टूबर, 2021 से लागू हो जाएगा. इस नियम के मुताबिक जो भी बैंक और व्हाइट ATM ऑपरेटर एक तय समय से ज्यादा तक ‘कैश आउट’ की स्थिति में रहेंगे तो उन्हें दंडित किया जाएगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]