रायपुर 11 अगस्त (वेदांत समाचार) वसुधैव कुटुम्बकम द्वारा 11 अगस्त 2019 को 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई थी इस तिरंगा यात्रा ने विश्व रिकार्ड बनाया था जो आज भी रायपुर वासियों के नाम पर दर्ज है इसके 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर साइंस कालेज ग्राउंड से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई जिसमें हाथो में तिरंगा थामे युवा बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए इस तिरंगा रैली के माध्यम से अपील की गई एन जी ओ महासंघ,वसुधैव कुटुम्बकम फांउडेशन और विभिन्न सामाजिक संघठनो द्वारा 15 अगस्त रविवार को एक साथ एक समय पर ठीक 11 बजे राष्ट्रगान कर 75 वे स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाना है जिसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान भी अलग अलग स्वरूप में चलाया जा रहा है।
तिरंगा जनजागरण रैली साइंस कॉलेज ग्राउंड से आरम्भ होकर आमापारा चौक लाखेनगर पुरानी बस्ती पचपेड़ी नाका रिंग रोड होते हुए तेलीबांधा चौक मरीन ड्राइव में जाकर समाप्त हुई तिरंगा जनजागरण रैली में विशेष रूप से भूतपूर्व सैनिक बड़ी संख्या में अपने सीने पर विभिन्न अवसरों पर पुरस्कृत हुए मैडल सजाए सम्मिलित हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविन्द्र सिंह सरोज सरोज सिंह मिथिलेश सिंह संतोष सिंह सच्चिदानन्द उपासने अमर बंसल अमरजीत सिंह छाबड़ा लक्ष्मीनारायण लाहोटी सुनीता चंसोरिया सहित भूतपूर्व सैनिक संघ सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]