कोरिया : 302 IPC जैसे गंभीर अपराधो में आरोपियों को कारावास एवं अर्थदण्ड, पुलिस की अहम भूमिका

कोरिया 11 अगस्त (वेदांत समाचार) बीते माह जुलाई में जिला कोरिया अंतर्गत घटित गंभीर अपराधों पर 6 थानों द्वारा आरोपियों को सजा दिलवाई गई है। आज दिनांक 11 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी गंभीर अपराधों में हुई सजायाबी की मासिक जानकारी में थाना चिरमिरी, पटना, जनकपुर, झगराखण्ड, मनेंद्रगढ़ एवं केल्हारी में वर्ष 2018, 19 एवं 20 में हुए गंभीर अपराधों की विवेचना कर विवेचकों द्वारा गिरफ्तार कर अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा जुलाई 2021 में आरोपियों को गंभीर अपराधों में कारावास एवं अर्थदंड से सजा सुनाई गई है।

गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा पहली क्राइम मीटिंग में अपराध पर विशेष निगरानी रखते हुए अपराध मुक्त कोरिया बनाने एवं आरोपियों को धर पकड़ कर जेल भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में 6 थानों द्वारा कार्यवाही किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]