YHAI कोरबा यूनिट ने पूरी की धार्मिक यात्राएं

कोरबा, 02 मार्च (वेदांत समाचार) । YHAI कोरबा यूनिट CG राज्य ने 23 से 26 फरवरी 2025 तक अपना 4D3N महाकुंभ स्नान और विंध्यवासिनी मंदिर का दौरा पूरा किया। कोरबा इकाई ने सदस्यों के लिए महाकुंभ स्नान और विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष संदीप सेठ के नेतृत्व में, कोषाध्यक्ष पीएल मिरेंद्र, आयोजन सचिव राहुल गुप्ता, कल्पना सेठ और सुभाष पांडा के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, भिलाई और रायपुर से लगभग 35 सदस्य शामिल हुए। कोरबा से प्रयागराज तक मिर्ज़ापुर और वापसी की यात्रा 2×2 बस से की गई। सदस्य बहुत खुश थे क्योंकि यह पहला मौका था धार्मिक यात्रा जो इकाई द्वारा आयोजित किया गया था।

प्रतिभागी 8 वर्ष से 75 वर्ष तक सभी आयु वर्ग के थे। सदस्यों ने बस के अंदर ही परिचय दिया, अंताक्षरी, एकल गीत, प्रमाणपत्र वितरण आदि इनडोर गेम खेले। होली डिप सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। सभी सदस्य दोनों स्थानों पर जाकर प्रसन्न हुए।

कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित करने में रीना मिश्रा, रोली, शिव कुमारी, संकल्प, संदीप पाल, न्यूटन पति, सुरश्री, रश्मी, डॉ. निशांत, डॉ. वान्या त्रिपाठी, मन्नू शर्मा, दीपा, निशा, मोहिता, वेदांत, अनुजा आदि का सहयोग रहा। अध्यक्ष ने बताया कि यूथ हॉस्टल, कोरबा इकाई जल्द ही अयोध्या और काशी जाने का भी कार्यक्रम बनाएगी।