छत्तीसगढ़ राज्य दो दिवसीय रोटरी लीडरशिप इंस्टीटयूट 7 एवं 8 अगस्त को हुआ सम्पन्न हुआ।
रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता ने दिए मार्गदर्शन-
कोरबा– रोटरी इंटरनेशनल अधिकृत कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी लीडरशिप इन्स्टीट्युट सत्र 2021-22 का आयोजन पहली बार बिलासपुर में 7 एवं 8 अगस्त को हुआ . रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता, अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर डॉ महेश कोटबागी, पूर्व डायरेक्टर कमल सांघवी, प्रांतपाल सुनील फाटक एवं राज्यसभा सदस्य तथा पूर्व रोटरी प्रांतपाल विवेक कृष्ण तंखा आयोजन में शिरकत कर कार्यशाला को गरिमा प्रदान किये . रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस द्वारा आयोजित इन्स्टीट्युट में अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल ने बताया कि रोटरी के द्वारा नेतृत्व क्षमताओं को दक्ष बनाने आरएलआई का यह अत्यंत ही महत्वाकांक्षी आयोजन है जिसमें पार्ट 1, पार्ट 2, पार्ट 3 पूर्ण करने पर रोटरी ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त होती है एवं भाग 4 फैकल्टी ओरिएंटेड ट्रेनिंग पूर्ण हो जाने पर रोटरी के अधिकृत प्रशिक्षक होने का गौरव प्राप्त होता है।
इन्स्टीट्युट में भाग लेने डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर एवं RLI Chairman बालाघाट( मध्य प्रदेश) से डॉ निखिलेश त्रिवेदी, संबलपुर (ओडिशा) से पूर्व प्रांतपाल शम्भुजगत रामका, राउरकेला (ओडिसा) एफ सी मोहंती, बिलासपुर(छत्तीसगढ़) से पूर्वाध्यक्ष रणबीर मरहास एवं राउरकेला (ओडिसा) से RLI कोर्डिनेटर डॉ अंजना मोइत्रा पंजीकृत रोटेरियन को नेतृत्व की बारीकियों से परिचित करायें। डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल अखिल मिश्र, क्लब सचिव आँचल अग़ीचा, कोषाध्यक्ष भावना चोपड़ा, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर रुचिका कॉर टिब, चार्टर अध्यक्ष प्रेरणा सुराना, आदि ने आयोजन को सफल बनाने मैं अपना सहयोग दिया
इस कार्यक्रम में विभिन्न रोटरी क्लबो के सदस्यों ने हिस्सा लिया जैसे रोटरी बिलासपुर क्वींस से रो. क्षमा सिंह, रो. रश्मि जैन, रो. संगीता चोपड़ा ,रो. शिल्पी चौधरी , रो. वंदना सिंह, रो. मनीषा जैस्वाल, रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर से रो. हमीदा सिद्दीकी, रो. आशीष श्रीवास्तव, रोटरी क्लब बिलासपुर मिडटाउन से रो. आशीष अग्रवाल , रो. अनिल नायर , रो. स नवीन , रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर रॉयल्स से रो.अमृतांश शुक्ल,रोटरी क्लब ऑफ़ कोरबा से अध्यछ रो. विक्रम अग्रवाल, रो. पारस जैन, रो. साहिल खेत्रपाल ,
मयंक जैन,श्रेयांस जैन रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ से जी. एस. नरेडी रो अजय अग्रवाल, रो संजय सोनी रो. संतोष नायर ,रो. विनोद भातिमार भाग लिये। इस कार्यक्रम में अनुभवी फैकल्टी द्वारा सभी प्रतिभागियों को बहुत ही अभिनव और इंटरैक्टिव माध्यम से नेतृत्व के गुर सिखाए गये।सभी के लिये यह अदभुद अनुभव रहा।
[metaslider id="347522"]