ग्राम ढेलवाडीह में रोका छेका अभियान की उड़ रही धज्जियां, नियमोंनको किया जा रहा अनदेखा…स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायतें नींद में

धनेश्वर राजवाड़े

कोरबा 10अगस्त( वेदांत समाचार) विकासखंड कटघोरा क्षेत्र के ढेलवाडीह में रोका-छेका योजना ,के अनदेखा किया जा रहा है एंव ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण किसानों के फ़सलों की सुरक्षा के लिये रोका छेका कार्यक्रम संचालन किया जा रहा हैं, बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत इसकी समुचित व्यवस्था करने में असफल देखी जा रही हैं औऱ सड़को पर मवेशियों का जमावड़ा बना हुआ है़, जिससे किसानों के फसलों की सुरक्षा पर अभी भी सवाल बना हुआ हैं, आये दिन इन मवेशियों के सड़क पर होने से सड़क दुर्घटनाऐ भी हो रही हैं, नियमतः आवारा पशुओं को गोठान में रखकर समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश हैं किन्तु स्थानिय प्रशासन व ग्राम पंचायतें नींद में है।


उसके बावजूद भी ग्राम के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश सरकार के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा हैं, सुतर्रा से ढेलवाडीह मार्ग में आए दिन सड़को में बैठे मवेशीयों सड़क दूर्घटना हो रहे उसके बाद भी ग्राम की स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नींद नहीं खुली है ना ही कटघोरा जनपद के उच्च अधिकारी द्वारा ग्राम के जनप्रतिनिधियों के ऊपर किसी तरह कोई कार्रवाई भी नहीं कि जा रही हैं, जिससे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]