नई दिल्ली विजय विहार में एक मकान को हथियार के बल पर खाली कराने पहुंचे बदमाशों में पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। छत पर मौजूद बदमाश कूदकर भागने लगे। इनमें एक की कूदने से मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने नाबालिग समेत दो को मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, रात को 8.09 बजे विजय विहार थाने को एक घर में चोरी की कॉल मिली। हेड कॉन्सटेबल ऋषि, कॉन्स्टेबल सागर, विक्रम, विकास कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे तो देखा कि छत पर संदिग्ध हैं। पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो सभी भागने लगे। इनमें दो को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी छत से कूदने के दौरान बुरी तरह जख्मी हो गए। इनमें एक की मौत हो गई।
पकड़े आरोपियों की पहचान मंजीत और एक नाबालिग के तौर पर हुई। मरने वाले की पहचान सौरभ के तौर पर हुई। जांच में पता चला कि सभी आरोपी लैंड माफिया हैं। ये लोग किराएदार से घर को जबरन खाली कराने हथियारों के साथ पहुंचे थे। किराएदार का नाम गुरमीत सिंह है जो विजय विहार के बी ब्लॉक में रहते हैं। ऑनलाइन गारमेंट का कारोबार है। कॉल करने वाली महिला की पहचान रोजी के तौर पर हुई जो कि गुरमीत की बहन है।
गिरफ्त में आया आरोपी मंजीत विहार विहार का रहने वाला है, जबकि दूसरा नाबालिग सोनीपत के गुन्नौर का रहने वाला है। उसका भाई नीतू दाबोदिया गैंग से जुड़ा हुआ है। अन्य की पहचान राजेश, काली, अंकित, प्रशांत के तौर पर हुई है। जांच से पता चला कि घर अशोक विहार निवासी अतुल गोविल का है। मामले की पुलिस जांच में जुटी है।
[metaslider id="347522"]