रायपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा और अधिका से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध हो सके, इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा देने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को सफर के दौरान राहत मिल सकेगी। तीन जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में गाड़ी क्रमांक 08201/08202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-II कोच की सुविधा दुर्ग से 18 अगस्त से 17 नवंबर 2021 तक मिलेगी। साथ ही नौतनवा से 20 अगस्त से 19 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी क्रमांक 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-II कोच की सुविधा दुर्ग से 15 अगस्त से 14 नवंबर 2021 तक मिलगे। साथ ही कानपुर से 16 अगस्त से 15 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा गाड़ी क्रमांक 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 15 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021 तक तथा अजमेर से 16 अगस्त 2021 से 30 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगी।
दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
कोरबा से अमृतसर और बिलासपुर- बीकानेर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। इस गाड़ी में यात्रियों को बेहतर सुविधा एवं कंफर्म बर्थ मिल सके, इसके लिए दोनों गाड़ियों में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ट्रेन क्रमांक 08245/ 08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 12 व 14 अगस्त और ट्रेन क्रमांक 08237/ 08238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 10, 11 एवं 13 अगस्त, 2021 को दी जा रही है।
रेलवे लाइन का दोहरीकरण के चलते दो ट्रेन रद
पूर्व तट रेलवे संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले संबलपुर-तालचर सेक्शन में रेलवे लाइन का दोहरीकरण 10 से 19 अगस्त 2021 तक किया जाएगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली इंदौर-पूरी स्पेशल ट्रेन 10 एवं 17 अगस्त 2021 को और पूरी से इंदौर जाने वाली पूरी इंदौर स्पेशल ट्रेन 12 व 19 अगस्त 2021 को रद रहेगी।
[metaslider id="347522"]