खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरा पिकअप, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 25 से ज्यादा घायल

बड़वानी 10 अगस्त (वेदांत समाचार) : धार जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां भिलट देव मंदिर मे दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल कलेक्टर, SP जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना।

मामला नागलवाड़ी थाना क्षेत्र का है। धार जिले से श्रद्धालु पिकअप गाड़ी में सवार होकर नागलवाड़ी शिखर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 13 साल के एक बालक की मौत हो गई वहीं 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक महिला और एक बालिका की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस मामले में एडिशनल एसपी प्रजापति के अनुसार सभी लोग धार जिले के टवलई के निवासी हैं। ये लोग पिकअप वाहन से नागलवाड़ी शिखर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें एक बालक की मौत हो गई। और एक महिला और एक बालिका गंभीर हैं। करीब 25 लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]