अंबिकापुर, 2 मार्च । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज रविवार काे नगर पालिका शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हाेने अंबिकापुर पहुंचे। पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलीपेड पर मुख्यमंत्री साय एवं डाॅ. रमन सिंह का जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी उपस्थित रहे।