कोरबा 10 अगस्त (वेदांत समाचार) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा0पु0से0) द्वारा क्षेत्र में डीजल, कबाड, कोयला चोरों एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने एवं अपराधियों के विरूध्द सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमनलाल सिन्हा के दिशा निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा थाना दीपका क्षेत्रातंर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है कि, दिनांक 09/08/2021 के रात्रि 11.30 बजे चोरी एवं लूट करने के नियत से 6 व्यक्ति निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन साइड जीएम आफिस दीपका खदान के पीछे डण्डा, हेक्सा ब्लेड कुल्हाडी एवं केबल कटाने के औजार लेकर घुसे और सब स्टेशन चौकीदार शिव शंकर, संदीप, भुनेश्वर सचिन सिन्द्राम को डण्डा हाथ मुक्का से मारपीट कर बंधक बनाये पास ही पेटोलिंग कर रहे दीपका थाना के पेटोलिंग पार्टी को चिल्लाने एवं मारपीट की आवाज आयी जिस पर पेटोलिंग पार्टी सायरन बजाते हुये सब सटेशन में दाखिल हुई सायरन की आवाज सुनकर आरोपीगण भागने लगे पेटोलिंग पार्टी द्वारा
उनका पीछा किया गया किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर 05 आरोपी भागने में कामयाब हुये परंतु 01आरोपी मुन्ना लकडा को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया । आरोपी का नाम मुन्ना लकडा पिता ज्योति लकडा उम्र 29 साल साकिन शांतिनगर गार्डन के पास का निवासी है।
मौके पर मौजूद चौकीदारों ने बताया कि 06 लोग सब स्टेशन में घुसकर इनके साथ मारपीट कर इन्हे बंधक बना लिये तथा केबल काटने का प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी की सायरन की आवाज सुनकर सभी भागने लगे भागते हुये आरोपी लोग चौकीदार शिव शंकर, सचिन, संदीप, भुनेश्वर एवं सचिन चारों का मोबाइल एवं 2,000/रूपये को लूट कर ले गये। आरोपी मुन्ना लकड़ा ने मेमोरेण्डम कथन में अन्य पांच फरार आरोपियों का नाम पता बताया है जिस आधार पर सभी फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया सभी आरोपी अभी फरार है आरोपी मुन्ना लकडा के विरूधद थाना दीपका में अपराध क्रमांक 252/2021 धारा 395 भादवि पंजीबधद कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया तथा शेष 05 अन्य।फरार आरोपीगणों की गिरफतारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। आरोपी मुन्ना लकडा को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया जाता है।
[metaslider id="347522"]