हिमानी नरवाल की हत्या के बाद हरियाणा में सियासी तेज हो गई है. हिमानी की मां सविता रानी और भाई जतिन नरवाल ने हिमानी का शव लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते तब तक शव नहीं लेंगे.
हिमानी की मां ने कहा कि इन चुनावों ने मेरी बेटी की जान ले ली. दीपेंद्र हुड्डा, भूपिंदर सिंह हुड्डा और विधायक जी से भी करीबी थी. मिलना जुलना रहता था. राहुल गांधी की यात्रा में कश्मीर तक गई थी, लाल चौक भी गई थी. वह 11 दिन तक यात्रा में शामिल रही थी. मगर कोई कांग्रेस का नेता पूछने तक नहीं आया और ना किसी का कॉल आया. वह कांग्रेस में सक्रिय थी.
पार्टी में काम करते हुए चुनाव के दौरान बहस या छोटे मोटे झगड़े हो जाते थे, जिसके बारे में बेटी बताती थी. हिमानी मां ने आरोपी की गिरफ्तारी से पहले अंतिम संस्कार न करने की बात कही है.
हिमानी की मां सविता का पूरा बयान
हिमानी की मां सविता रानी ने कहा कि चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली. इस वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए. ये अपराधी पार्टी से भी हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं. 28 फरवरी को वह घर पर थी. हमें पुलिस स्टेशन से घटना के बारे में फोन आया. मेरी बेटी आशा हुड्डा (भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी) के बहुत करीब थी. जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी. हम थोड़े डर में रहते थे. मैं अपने बेटे को यहां से BSF कैंप ले गई.
उन्होंने आगे कहा कि मेरे बड़े बेटे की 2011 में हत्या कर दी गई और हमें कभी न्याय नहीं मिला. इसलिए, मैं दूसरे बेटे की जान बचाने के लिए BSF कैंप ले गई. चुनाव के बाद, वह पार्टी से थोड़ा निराश हो गई थी. उसने कहा कि उसे नौकरी चाहिए और वह पार्टी के लिए ज्यादा काम नहीं करना चाहती. वह पिछले 10 सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी. वह शादी करने के लिए भी राजी हो गई थी. मैंने सुबह आशा हुड्डा को फोन किया था, लेकिन मेरा फोन रिसीव नहीं हुआ.
हर एंगल से पुलिस कर रही केस की जांच
पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है. हत्या की जानकारी के बाद तुरंत ही FSL की टीम मौके पर पहुंची थी. साइंटिफिक एविडेंसेज के आधार पर हत्या की जांच चल रही है. हिमानी नरवाल की हत्या पर जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर केस की जांच की जा रही है. पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, जांच के लिए कुल 5 टीमें गठित की गई हैं.