नई दिल्ली ,02मार्च 2025: हार्दिक ने तूफानी शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है. मैच में वो अकेले ही विरोधी टीम पर छाए रहे. जीत के लिए 220 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में हार्दिक ने नाबाद 132 रन जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 2 ओवर पहले ही मैच जीत लिया.
हार्दिक का जवाब नहीं. उनकी बल्ले से निकली तूफानी पारी का जवाब नहीं. ये हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि हार्दिक तमोर का कमाल है. 19वें डीवाई पाटिल T20 लीग में 1 मार्च को खेले मुकाबले में मचाया उनका धमाल है. 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक ने सिर्फ 58 गेंदों पर ऐसा घमासान मचाया कि जीत पक्की हो गई. हार्दिक ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 132 रन जड़े, जिसमें 11 छक्कों के अलावा उतने ही चौके भी शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 227. 92 का रहा.
हार्दिक के इरादे के आगे घुटने टेकी टीम
डीवाई पाटिल T20 लीग में मुकाबला निर्लॉन और जैन इरिगेशन की टीम के बीच था. हार्दिक तमोर इस मैच में जैन इरिगेशन का हिस्सा थे. 1 मार्च को खेले मैच में निर्लॉन ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए. अब जैन इरिगेशन के सामने 220 का लक्ष्य था. इस लक्ष्या का पीछा करते हुए उसके टॉप ऑर्डर के 3 विकेट 100 रन के अंदर गिर गए. लेकिन, गिरते हुए विकेटों के बीच हार्दिक तमोर के इरादे कुछ और ही थे.
11 छक्के, 11 चौके और 132* रन… हार्दिक का जवाब नहीं
अपने बुंलद इरादों के साथ हार्दिक ने निर्लॉन के गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया. और, फिर जो रिजल्ट निकला, उसने टीम की जीत का प्रोग्राम बना दिया. हार्दिक ने 92 मिनट तक बल्लेबाजी की, जिसमें 58 गेंदों का सामना करते हुए ना सिर्फ अपना धमाकेदार शतक पूरा किया बल्कि टीम को जीत भी दिला दी. हार्दिक ने 11 छक्के और 11चौके जमाते हुए नाबाद 132 रन बनाए. हार्दिक तमोर के नाबाद तूफानी शतक की बदौलत जैन इरिगेशन ने मुकाबला 18वां ओवर खत्म होते ही जीत लिया. मतलब 12 गेंदें हाथ में रहते हुए उसने ये मुकाबला जीता.
हार्दिक बने मैच के हीरो
हार्दिक तमोर को अपने दम पर मैच जिताने और उस तूफानी पारी के लिए, जिसकी बदौलत उन्होंने ऐसा किया, प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हार्दिक तमोर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने मुंबई के लिए डेब्यू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2020 में जबकि लिस्ट ए और T20 में 2021 में किया था.