मुंबई : विकी कौशल की छावा तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा रही है. फिल्म ने तीसरे शनिवार को कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकस्बटर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है. अब माना जा रहा है कि रविवार को फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिलेगा.
विकी कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. पिछले महीने 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने तमाम ट्रेड पंडितों के कयासों को गलत साबित कर दिया है. वर्ल्डवाइड पहले ही ये फिल्म 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है. अब तेज़ी से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है. छावा सलमान खान और शाहरुख खान की कई फिल्मों को तो पहले ही धूल चटा चुकी है साथ ही इसने ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर को भी तीसरे शनिवार को पीछे छोड़ दिया है.
तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर छावा की शुरुआत अच्छी रही. फिल्म ने शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को इसकी कमाई में फिर उछाल देखने को मिला. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 16वें दिन 21 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 433.50 तक जा पहुंचीं.
‘पुष्पा 2’ भी रह गई पीछे
छावा एक मिड बजट फिल्म है. ऐसे में इसका इतना बंपर कारोबार करना हर किसी को हैरान कर रहा है. फिल्म ने तीसरे शनिवार को कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को भी धूल चटा दी. ‘पुष्पा 2’ ने तीसरे शनिवार (17वें दिन) को हिंदी में 20 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि छावा इससे एक करोड़ ज्यादा कमाने में सफल रही. हालांकि पुष्पा 2 तमाम भाषाओं में तीसरे शनिवार को 24.75 करोड़ का बिज़नेस किया था.
छावा वर्ल्डवाइड 566 करोड़ के पार
छावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो जमकर पैसे छाप ही रही है, साथ ही ये ओवरसीज में भी दमदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 15 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 566.5 करोड़ का बिज़नेस कर लिया था. इसमें 73 करोड़ रुपये की कमाई ओवरसीज में हुई थी. 16वें दिन के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, यानी जब ये आंकड़े आएंगे तो कमाई के नंबर्स और भी बड़े होंगे.
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में विकी कौशल लीड रोल में हैं. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजारी महाराज का रोल फिल्म में निभाया है. अक्षय खन्ना फिल्म में मुगल बादशाह औरंगजेब बने हैं. वहीं रश्मिका ने फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले का रोल निभाया है.