कोतवाली पुलिस ने 14 चक्का ट्रक में लोड 25 टन अवैध कबाड़ किया जब्त

पिछले 3 दिनों में कोतवाली पुलिस की अवैध कबाड़ पर तीसरी कार्यवाही

रायगढ़ 9 अगस्त (वेदांत समाचार) रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाकर लगातार अवैध कबाड़ के परिवहन पर कार्यवाही किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 09/08/2021 को* मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए ढिमरापुर चौक के आगे उर्दना रोड में नाकेबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए *14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 06 जी.एन. 9270* को रोक कर चेक किया गया । ट्रक पूरी तरह से तिरपाल से ढकी हुई थी, तिरपाल हटाकर देखने पर वाहन के डाला में पुराने गाड़ियों के पार्ट्स, लोहे की रॉड, एंगल वगैरह लोड थे । ट्रक के चालक भूपेंद्र सिंह राठौर से पूछताछ करने पर ट्रक में लोड कबाड़ के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया । वाहन में लोड़ कबाड अवैध होने के संदेह पर कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन का वजन कराया गया जिसमें करीब *25 टन कबाड़ कीमती ₹7,00,000* पाया गया । वाहन चालक *भूपेंद्र सिंह राठौर पिता अमर सिंह राठौर उम्र 34 वर्ष निवासी जैतहरी, थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश)* के विरुद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।

ज्ञात हो कि पिछले 3 दिनों के भीतर दिनांक 06/08/2021 के शाम 6 चक्का ट्रक में 7 टन अवैध कबाड़ तथा उसी रात्रि 14 चक्का ट्रक 22 कबाड़ अवैध कबाड़ के परिवहन पर कार्रवाही करते करीब 8,50,000 रूपये का कबाड़ जब्त कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है । इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह शिकंजा कसने की दिशा में आज फिर एक कार्यवाही कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है, सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, ताराचंद पटेल, आरक्षक नवीन शुक्ला की अहम भूमिका रही है।

        
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]