TV पर पहली बार दिखाई जाएगी 372 करोड़ रुपये कमाने वाली ये फिल्म….

मुंबई : पिछले साल थिएटर्स में एक फिल्म आई थी, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 372 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब वो फिल्म पहली बार टीवी पर दिखाई जाने वाली है. मेकर्स ने टीवी प्रीमियर डेट अनाउंस कर दी है.

जब भी कोई नई फिल्म थिएटर्स में रिलीज होती है, तो कुछ महीनों के बाद उसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाता है. उसके बाद फिर वो फिल्म टीवी पर दिखाई जाती है. पिछले साल एक फिल्म आई थी, जिसने तकरीबन 372 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे. अब वो फिल्म पहली बार टीवी पर दिखाई जाने वाली है. पिक्चर का नाम है ‘सिंघम अगेन’ साल 2011 में आई ‘सिंघम’ और 2014 में रिलीज हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’ की सफलता के बाद साल 2024 में अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ के नाम से इस कॉप-एक्शन फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट लेकर आए. हालांकि, तीसरा पार्ट पहले दोनों पार्ट के जितना सफल नहीं हुआ. अब इस फिल्म का टीवी पर प्रीमियर होने वाला है.

टीवी पर पहली बार ‘सिंघम अगेन’
ये फिल्म 14 मार्च को होली के मौके पर टीवी चैनल जी सिनेमा पर रात 8 बजे दिखाई जाएगी. मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जलाने इस रावण की लंका, आ रहा है बाजीराव सिंघम. इस होली देखिए टीवी पर पहली बार सिंघम अगेन”. जहां एक तरफ अजय बाजीराव सिंघम के रोल में दिखे हैं तो वहीं अर्जुन कपूर ने विलेन का किरदार निभाया है. उनके कैरेक्टर का नाम डेंजर लंका होता है.

ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसमें अजय और अर्जुन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू नहीं चला पाई थी. कथित तौर पर 350 करोड़ रुपये इसका बजट था और फिल्म ने लागत से सिर्फ 25 करोड़ रुपये ही ज्यादा कमाए.

‘सिंघम अगेन’ ओटीटी पर कहां देखें?
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. ऐसे में इतने सारे स्टार्स होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी मौजूद है.