कमाल के DEO साहब! “अंत्येष्टि” न लिख पाने वाले शिक्षक का वीडियो जारी कर तो बटोर ली सुर्खियां, और खुद “असमर्थता” नहीं लिख पाने की वजह से हो रहे ट्रोल….

रायपुर।छत्तीसगढ़ के एक से बढ़कर जिलाशिक्षा अधिकारी है जो कभी पढ़ाई को लेकर तो कभी खरीदी को लेकर विवादो में बने रहते है।
शिक्षक के “अन्त्येष्टि” नहीं लिख पाने वाले वायरल VIDEO से चर्चित हुए DEO राकेश पांडेय अब खुद गलत असर्मथता (सही शब्द- असमर्थता) वाले आदेश की वजह से ट्रोल हो गये हैं। शिक्षकों के बीच अब कार्रवाई वाले आदेश में सही असमर्थता नहीं लिखने वाले डीईओ पर जमकर चुटकी ले रहे हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से एक वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है, जिसमें कवर्धा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय एक शिक्षक को हिंदी का पाठ पढ़ा रहे हैं और जमकर लताड़ लगा रहे हैं । हालांकि शिक्षक की गलती से इनकार नहीं किया जा सकता और न ही उस पर कार्रवाई को गलत ठहराया जा सकता है पर जिस प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो वायरल कराया, उसके बाद वो शिक्षकों के भी निशाने पर आ गये।

कई शिक्षकों की तरफ से DEO के इस वीडियो को सुर्खियां बटोरने का हथकंडा बताया गया। दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी साहब ने “अंत्येष्टि” न लिख पाने वाले शिक्षक की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके लिए आदेश जारी किया और आदेश में शिक्षक की आगामी 1 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है की हिंदी का पाठ पढ़ाने वाले जिला शिक्षा अधिकारी का हिंदी का ज्ञान कितना कमजोर है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए कि खुद उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए पत्र जिसमें साहब के हस्ताक्षर हैं उसमें एक बार नहीं दो – दो बार “असमर्थता” शब्द गलत लिखा हुआ है। साहब की नजर शायद हस्ताक्षर करते समय इस पर नहीं पड़ी लेकिन सोशल मीडिया में पत्र वायरल होते ही यह चर्चा आम हो गई कि जब जिले के शिक्षा अधिकारी को ही असमर्थता लिखना नहीं आता तो फिर क्या पत्र को टाइप करने वाले संबंधित क्लर्क और उस पर हस्ताक्षर करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए जो राष्ट्रभाषा हिंदी में भी सही पत्र नहीं लिख पा रहे हैं और जिनकी जिम्मेदारी पूरे कवर्धा जिला के स्कूलों की है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]