0 जन घोषणा पत्र में किए गए वादा को पूरा नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
मैनपाट । छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति सहित कई मुद्दे को लेकर छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आव्हान पर शिक्षक एलबी संवर्ग के विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे चरणबद्ध कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत शनिवार को एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की उपस्थिति तथा जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सरगुजा कलेक्टर को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव व विभागीय सचिवों के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौपकर संघ के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि सरकार के ढाई साल पूरा होने पर भी जन घोषणा में उल्लेखित क्रमोन्नति पर सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया जिससे शिक्षक आक्रोशित है।सहायक शिक्षकों के संख्या अधिक होने के बावजूद भी वेतन विसंगति की मार झेलनी पड़ रही है।
सौंपे गए ज्ञापन के प्रमुख मांग रहें
क्रमोन्नति:- प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे।शिक्षाकर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जाए
पदोन्नति:- सभी विभाग में पदोन्नति जारी है।प्राथमिक शाला,पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है।शिक्षक व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर पदोन्नति का प्रावधान है अतः एलबी संवर्ग को को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव के आधार पर पदोन्नति किया जावे।
वेतन विसंगति:- व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है। प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मान कर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जाए।
पुरानी पेंशन बहाली:- जन घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है।अतः एनपीएस के स्थान पर ओ पी एस लागू करने की कार्यवाही किया जावे।
अनुकंपा नियुक्ति:- पंचायत संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को तकनीकी संविलियन मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए।
महंगाई भत्ता:- एक जुलाई 2019 से लंबित 16 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से जारी करते हुए कर्मचारियों को समेकित रूप से 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिए जाने की मांग है।
नगदीकरण:- सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान, ग्रेज्युटी व अवकाश नकदीकरण हेतु निर्देश जारी करने की मांग है।
एरियर्स राशि का भुगतान:- पंचायत, नगरीय निकाय, एलबी संवर्ग के समस्त एरियर्स राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए।
जिलाशिक्षाधिकारी को सरगुजा सम्भाग के माध्यमिक शाला प्रधानपाठक के रिक्त पदों पर शिक्षक टी एल बी को पदोन्नति देने हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया । जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रदेश स्तर के सभी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, एवं शिक्षा सचिव को प्रेषित करने एवं स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण करने का ठोस आश्वासन दिया है।
इस दौरान मनोज वर्मा ने बताया कि एसोसिएशन का आगामी कार्यक्रम में चरणबद्ध कार्यक्रम के अगले चरण के तहत 8 अगस्त को ट्वीटर अगस्त क्रांति कैम्पेन चलाकर मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पंहुचाएँगे। इसके बाद 17 से 20 अगस्त के मध्य सभी ब्लॉक मुख्यालयों में एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती कंचनलता श्रीवास्तव व श्रीमती सविता सिंह तथा जिला पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षो में अरविंद सिंह, सुशील मिश्र, रोहिताश शर्मा, प्रशांत चतुर्वेदी, रामबिहारी गुप्ता, सिराज खान, रंजन सोनी, रणवीर सिंह चौहान, अनिल तिग्गा, अरविंद राठौर, आशीष बघेल, सत्यनारायण चौहान, लखन राजवाड़े, सुरित राजवाड़े, डुमेश वर्मा, मदन गोपाल सिंह, ओमप्रकाश शाक्य, अरविंद ध्रव ,त्रिभुवन नारायण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]