ऐतिहासिक सड़क बनी कुसमुण्डा गेवरबस्ती की सड़क, जिसे न तो पार्षद ठीक करा सके और न ही SECL प्रबंधन

मनीष महंत

कोरबा, कुसमुण्डा 9 अगस्त (वेदांत समाचार) हम बात कर एक ऐसी सड़क जो गेवराबस्ती से होते पँतोरा बिलासपुर रायपुर के रास्ते लेकर जाती है , गौर करने वाली बात यह कि आज गांव में भी एक अछि खासी सीसी रोड सड़क देखने को मिल जाएगी , लेकिन ऐसा क्या कारण हो सकता है ये जानने के लिए गेवराबस्ती के कुछ शिक्षित लोगो से बात करने पर पता चला की गेवराबस्ती एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र है , जिसके कारण यह भी है कि क्षेत्र के पार्षद भी एसईसीएल के भरोसे बैठे हुए हैं , तक़रीबन 6 साल से सड़क के हालात बहुत खराब है , 3 किलोमीटर की सड़क नही बन पाने की कारण जानने के लिए पार्षद महोदय से बात करने पर बताया गया कि निगम के फंड में पैसा नहीं है । एसईसीएल में हड़ताल करने पर आश्वासन दिया गया कि सड़क बन जायेगा , लेकिन अब भगवान भरोसे हो गयी बेजान गेवराबस्ती की सड़क आये दिन बरसात के दिनों में तो लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता ही है , बिना बरसात के भी सड़को में गंदे पानी का जमाव देखने को मिल जाता है , अब स्कूल भी खुलने लगे, स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी यहाँ सड़को से गुजरना पड़ता है , उनके के लिए मानो नदी को पार करने जैसी चुनौती सामने आ जाती है , आने जाने वाले लोग इस सड़क के बारे में आय दिन कुछ न कुछ भला बुरा बोलने में नही चूकते हैं।

मूल कारणों को अगर टटोला जाए तो क्या 2 किलोमीटर की सड़क को बनाने के लिए निगम के फंड मे क्या पैसा नही होगा, या फिर एसईसीएल ही उस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी ली है , तो जब एसईसीएल के अधिकारियों का जब उनकी इच्छा होगी तब सड़क बनेगी , अब देखना यह कि गेवराबस्ती की इस सड़क का हाल कब ठीक हो पाता है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]