कुसमुण्डा पुलिस ने हरेली त्यौहार में पार्षदों का नारियल भेंट कर किया सम्मान

कोरबा 8 अगस्त (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ लोक परंपरा का पर्व हरेली गांव से लेकर शहरों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। किसान परिवार अपने घरों में गाय-बैलों की पूजा कर छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी, खुरमी का भोग लगाकर अच्छी फसल की कामना कर रहे है। प्रदेश का पहला त्यौहार को यादगार बनाने के लिए कोरबा पुलिस ने नई परम्परा की शुरूवात की है। जिसमें जिले भर के थाना चौकी के पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में गांव के सरपंचो,पार्षदों के घर जाकर उन्हें नारियल भेंट कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज कुसमुण्डा पुलिस ने सभी सरपंचों से भेंट कर उन्हें नारियल देकर सम्मानित किया है। जिसमे कुसमुण्डा टीआई लीलाधर राठौर ने पार्षद अजय प्रसाद गेवरा बस्ती वार्ड क्र. 60 और कौशल्या बिंझवार वार्ड क्र 62, मांगों कुसमुण्डा को और सभी वार्डों में जाकर पार्षदों को सम्मानित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]