रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और ढ़ाई साल के विवादों का पटाक्षेप हो चुका है। कांग्रेस आलाकमान सहित प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही बने रहेंगे और पांच साल का कार्यकाल भी पूरा करेंगे।
कांग्रेस आलाकमान के स्पष्ट संकेत के बाद अब कुछ हद तक प्रेशर पॉलिटिक्स भी शुरू हो चुकी है, जिसका एक उदाहरण राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान सामने आया है, जिसमें तथाकथित टीएस सिंहदेव के समर्थकों ने नारेबाजी की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों के बाद अब यह खबर नेशनल न्यूज पर वायरल हुई है कि आलाकमान के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की खबर दिल्ली से छत्तीसगढ़ में जोरदार वायरल हो चुकी है। उनके समर्थकों में इस बात को लेकर हड़कंप भी नजर आया है।
मंत्री सिंहदेव ने जारी किया खंडन
नेशनल न्यूज चैनल में प्रसारित होने के चंद मिनटों में ही प्रदेश में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मंत्री सिंहदेव की ओर से इस खबर खंडन जारी किया गया है। टीएस सिंहदेव की कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अपने पद से इस्तीफा देने की खबर झूठी है।
[metaslider id="347522"]