दादरकला के कीचड़ भरे मार्ग को ठीक करने विधायक ने लिखा पीआईएल को पत्र

कोरबा, करतला 7 अगस्त (वेदांत समाचार) करतला विकासखंड स्थित दादरकला के आश्रित ग्राम दादरभांठा में कीचड़ भरे सड़क से ग्रामीण परेशान है। बरसात लगते ही ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्ते पर चलना पड़ता है। जिसे देखते हुए सरपंच जीवराखन सिंह कंवर सहित ग्रामीणों ने रामपुर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के समक्ष समस्याएं रखी। जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ननकीराम कंवर ने पीआईएल चांपा के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर फ्लेकचूर्ण डालकर ग्रामीणों का सहयोग करने को कहा है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कीचड़ भरे सड़क के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए सड़क पर फ्लेकचूर्ण डालकर ठीक करने की अपेक्षा की है। सरपंच ने बताया कि कीचड़ भरे मार्ग से स्कूल से बच्चों सहित ग्रामीणों को प्रतिदिन गुजरना पड़ता है। सरपंच जनहित में जल्द से जल्द इस मार्ग में सीसीरोड की स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]