VIDEO : दिल्ली से टोक्यो गया फोन तो रोने लगी हॉकी टीम की कई खिलाड़ी, PM मोदी ने बंधाया ढांढ़स

नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने गईंभारतीय महिला हॉकी टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बात की. इस दौरान कई खिलाड़ी रोने लगीं. हालांकि पीएम ने सभी को ढांढ़स बंधाया. बता दें अप्रत्याशित खेल के दम पर सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक प्ले ऑफ मुकाबले में शुक्रवार को ब्रिटेन से 3-4 से हार गई. प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा- आप सब लोग बहुत बढ़िया खेले हैं. इतना पसीना बहाया, 5-6 साल से. खूब मेहनत की. आपका पसीना पदक नहीं ला सका लेकन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है. मैं टीम के सभी साथियों और कोच को बधाई देता हूं और निराश बिल्कुल नहीं होना है.

पीएम ने एक खिलाड़ी नवनीत की आंख पर आई चोट का जिक्र किया तो टीम की कैप्टन रानी ने कहा- जी चार टांके लगे हैं. इस पर पीएम ने कहा- अरे बाप रे मैं देख रहा था उसको काफी. अभी ठीक है उसकी आंख को तो कोई तकलीफ नहीं है ना. वंदना वगैरह सलीमा सबने अच्छा किया है.

पीएम ने जब खिलाड़ियों के रोने की आवाज सुनी तो कहा कि आप लोग रोना बंद करिए. मेरे तक आवाज आ रही है. बिल्कुल निराश नहीं होना है. आप लोगों की मेहनत से हॉकी फिर से पुनर्जिवित हो रही है. ऐसे निराश नहीं होना चाहिए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]