नई दिल्ली,02 मार्च 2025 : विराट कोहली के सीक्रेट का फंडा क्या है? जी नहीं हम यहां फिटनेस से ज्यादा उनके परफॉर्मेन्स की बात कर रहे हैं. विराट फिट तो हैं पर बल्ले से इतने हिट क्यों हैं, ये जानने की कोशिश की? और, इस संदर्भ में उनके साथ खेलने वाले क्रिकेटर का बयान मायने रखता है.
वर्ल्ड क्रिकेट में अब विराट कोहली का हाल ऐसा है कि वो जो भी मुकाबला खेलते हैं, उसमें किसी ना किसी रिकॉर्ड के मुहाने पर खड़े होते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च का मुकाबला भी वैसा ही है. इस मैच में भी विराट एक कमाल की उपलब्धि दर्ज करने की दहलीज पर खड़े हैं. अब सवाल है कि विराट कोहली इतने सफल क्यों हैं? इसका जवाब उन्हीं के साथ क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर दिया है.
खुद पर भरोसा ही विराट का सीक्रेट- रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली की सफलता का राज खोलते हुए बताया कि इसके पीछे उनका खुद पर भरोसा और विश्वास है. उन्होंने कहा कि उनका आत्मविश्वास ही उनका सीक्रेट हैं. जो वो करते हैं वो बहुत कम ही लोग कर पाते हैं. रॉबिन उथप्पा ने साल 2010 की वो घटना बताई, जब वो RCB में टीम के साथ थे. तब वो नंबर 4 या 5 पर खेला करते थे. उथप्पा ने बताया कि वो सब खाना खाने बाहर गए थे. वहां बैटिंग ऑर्डर को लेकर बात हुई तो विराट ने कहा कि वो टीम के सबसे अच्छे बैटर हैं, उन्हें नंबर 3 पर खेलना चाहिए. उथप्पा के मुताबिक तब विराट की उम्र 20 की थी और उस दौरान वो आत्मविश्वास गजब ही था.
रॉबिन उथप्पा ने माना कि वर्ल्ड क्रिकेट में विव रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर दो बड़े बल्लेबाज हुए हैं मगर विराट कोहली का कद भी उनके जैसा ही बड़ा है. और, इसकी बस एक ही वजह है, जो उनका आत्मविश्वास है.
300 वनडे खेलने वाले 7वें भारतीय होंगे विराट
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली जिस उपलब्धि को दर्ज करने वाले हैं वो है 300 वनडे खेलने का. विराट कोहली 300 वनडे खेलने वाले 7वें भारतीय होंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर. एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरूद्दीन , सौरव गांगुली और युवराज सिंह इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.