⭕ इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में मनाया गया सावन और तीज त्यौहार ।
⭕ श्रावण एवं तीज उत्सव में अभिभावकों ने भी शिरकत की, लिया नृत्य सहित विभिन्न गेम्स का आनंद ।
⭕ सभी पर्व व्रत एवं त्योहार हमें आपस में प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश देते हैं-प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता
कोरबा 5 अगस्त (वेदांत समाचार)। श्रावण का महीना भारत के पूरे उप-महाद्वीप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन से जुड़ा है । कई हिंदुओं के लिए श्रावण का महीना उपवास का महीना है । इस महीने में पूरे भारत देश में कई सारे त्योहार होते हैं । जैसे- कृष्ण जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, नागपंचमी इत्यादि । हमारे देश में सावन महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है ।
कहा जाता है कि 108 वीं बार माता पार्वती ने जब जन्म लिया तब श्रावण मास की शुक्ल पक्ष तृतीय को भगवान शिव पति के रूप में प्राप्त हो सके । तभी से तीज व्रत का प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके शिव-पार्वती की पूजा करती है ताकि उनका सुहाग दीर्घायु हो । हरियाली तीज का उत्सव विशेष रूप से महिलाओं का ही उत्सव है ताकि उनका सुहाग दीर्घायु हो । हरियाली तीज का उत्सव विशेष रूप से महिलाओं का ही उत्सव है । सावन में जब संपूर्ण प्रकृति हरी चादर से आच्छादित होती है उस अवसर पर तो प्रकृति का प्रत्येक प्राणी उस पल का बाहें फैलाकर स्वागत करता है । आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक तीज-उत्सव, शिव-पार्वती के पुर्नमिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में सावन, तीज महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ ही साथ अध्ययनरत विद्यार्थियों की माताओं ने भी भागीदारी की । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ । सर्वप्रथम अतिथियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ अर्पित कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती के तैल्य चित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया ।
शिक्षक श्री अरूण प्रधान के द्वारा कर्णप्रिय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम की अगली कड़ी में नृत्य प्रशिक्षक श्री राम यादव, श्रीमती रूमकी हलदर एवं मुस्कान के द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । अभिभावक ज्योति नरवाल के द्वारा कर्णप्रिय कविता की प्रस्तुति दी गई । इनके साथ ही सबसे आकर्षक प्रस्तुति दी गई । प्रायमरी के अभिभावक(माताओं) के द्वारा सावन एवं तीज महोत्सव पर आधारित समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई । गौरतलब है कि इस समूह नृत्य का प्रशिक्षण इंडस के नृत्य शिक्षक श्री राम यादव ने दिया था । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन किया गया था जिसका उपस्थित सभी अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनल मलिक ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी स्टॉफ का सहयोग रहा । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि सावन के पवित्र महीने की महिमा से कोई अंजान नहीं है । इस महीने में धरती माँ हरी लिबास ओढ़कर हर किसी को आकर्षित करती है । सच मानिए तो स्वयं को हरा-भरा रखकर सदा स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संदेश माँ धरती हमें सावन महीने में देती है । इस महीने में प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है । साथ ही यह महीना हमारी धार्मिक आस्था से भी बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है । श्रध्दा से कर भक्तजन आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । शिव का अर्थ ही होता है -कल्याणकारी । सभी पर्व व्रत एवं त्योहार हमें आपस में प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश देते हैं । आइए हमें सभी श्रावण के इस पवित्र मास में पवित्रता का संकल्प लें और अपने आहार, आचार व विचार को शुध्द कर प्रेम व सहयोग का संचार करें ।
[metaslider id="347522"]