Bilaspur: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन सवारी चलते हुए पुलिसकर्मी का हुआ ई चालान


■ आमजन सहित पुलिस विभाग के अलावा समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभिन्न विभागों के व्यक्तियों को ट्रेफिक रूल का पालन अनिवार्य


■ ट्रेफिक रूल का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक वाहन चालक पर होगा चालानी कार्यवाही


बिलासपुर, 01 मार्च (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर जिला यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।


इसी क्रम में दीगर जिला से वीआईपी ड्यूटी में आये पुलिस के जवानों द्वारा शहर में वाहन तीन सवारी चलते हुए पाया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा आई. टी. एम. एस. के माध्यम से तत्काल ही तीन सवारी का ₹500 का ई चालान जुर्माना भेजा गया।


विदित हो कि दिनांक 28.2.25 को वाहन क्रमांक CG 10 BM 3098 में पुलिस की वर्दी पहने हुए पुलिस के जवानों के द्वारा विभागीय कार्यों की शीघ्रता हेतु ट्रिपल सवारी दुपहिया वाहन चलाई जा रही थी जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया था और विभाग के चालानी कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह भी लगाने का प्रयास किया गया था परंतु यातायात विभाग के द्वारा पूर्व में भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारी जिन्होंने अनाधिकृत रूप से वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन किया है उन पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी करवाई किया गया है आगे भी जिस भी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा इस तरीके की यातायात नियमों का अनदेखा या उल्लंघन किया जाएगा उन पर बिना किसी किसी दबाव या विभागीय औपचारिक संबंधों को बिना कोई विशेष तवज्जो देते हुए हुए विधिवत नियमानुसार मोटरयाँ अधिनियम की सम्बन्धित सुसंगत धाराओं में कार्यवाही अवश्य की जाएगी।


अतः आम जनमानस के साथ-साथ विभिन्न शासकीय, अर्ध्य शासकीय विभागों एवं निजी संस्थानों में कार्यरत समस्त व्यक्तियों से यातायात जिला पुलिस की विनम्र अपील है कि वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का समुचित पालन करते हुए ही वाहनों का चालन करें एवं आवागमन के दौरान मार्गो में दिए गए संकेतक चिन्हों, स्पीड लिमिट्स के लिए दर्शाए गए सूचना पटल एवं मार्गो के सिग्नल संकेत, सुरक्षात्मक दिशा निर्देश बोर्ड आदि का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए ही वाहन चलावे ताकि आम जनमानस में किसी भी प्रकार के कार्यवाही के सम्बंध में भ्रामक या असमानता का भाव न निर्मित हो और लोगों में वरिष्ठ कार्यालय के दिशा निर्देश पर की जा रही कार्यवाही में निष्पक्षता पारदर्शिता और स्पष्टता पर विश्वास सदैव बना रहे।