राजनांदगांव: जिले के समस्त नर्स और वार्ड बॉय ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बैनर तले कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. इनका कहना है कि जब करोना महामारी का पहला दौर आया तब इन्हें संविदा नियुक्ति में रखा गया और अब 11 माह काम में रख कर काम से इन्हें बैठा दिया गया है.
कोरोना काल से अपनी सेवा दे रहे नर्स और वार्ड बॉय का कहना है कि सभी अपनी जान की परवाह किये बिना परिवार से दूर होकर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हम लोगो ने पूर्ण निष्ठा के साथ संपूर्ण कार्यों का शासन के आदेशानुसार संपादन किया. वहीं जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के जिला अध्यक्ष शमशुल आलम व नवीन अग्रवाल और कमेटी सदस्य ने उनका समर्थन करते हुए नारेबाजी की और उनके मांगों को लेकर संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द संविदा नियुक्ति के तहत नर्स और वार्ड बॉय को काम पर रखने की बात कही तथा ऐसा नहीं किए जाने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन का चेतावनी दिया गया जिसके जिम्मेदार स्वयं शासन प्रशासन होगा.
राजनांदगांव जिले के सविता नियुक्ति के तौर पर कार्य कर रहे नर्सों ने बताया कि बीते दिनो में कोरोना जैसे महामारी पूरे विश्व को अपने प्रकोप में ले लिया था उस समय संपूर्ण देश में लाकडाउन की स्थिति बनी हुई थी लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे । उस सकंट के समय में रेग्यूलर कर्मचारी घर बैठ गये थे । तब हम सभी अपनी जान की परवाह किये बिना परिवार से दूर होकर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हम लोगो ने पूर्ण निष्ठा के साथ संपूर्ण कार्यों का शासन के आदेशानुसार संपादन किया । वर्तमान में जो कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है जिसके लिए प्रशासन पूर्ण तैयारी में है । व राजनांदगांव में 500 बिस्तरो वाले हास्पिटल का निर्माण किया गया है । जिसमें कर्मचारियों की नियुक्ति अभी भी रिक्त है । इन समस्याओं को देखते हुए, इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुये हमारी मांगों पर विचार करते हुए रिक्त पदा में ( SDRF के तहत समस्त कर्मचारियों को NHM रेगुलर , संविदा में संलग्न करके नियुक्ति दिया जाएं।
[metaslider id="347522"]