दिनदहाड़े हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने 48 घंटे में किया पर्दाफाश, 1 लाख 56 हजार नगद सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर/भालूमाड़ा एस के मिनोचाः जिले के थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत दिनांक 25 जुलाई 2021 को रात्रि में लगभग 8 बजे के आसपास सूने घर का फायदा उठाकर चोरों द्वारा एक सब्जी विक्रेता के घर में लाखों रुपए की चोरी की गई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना भालूमाडा़ पुलिस ने अपराध क्रमांक 235/ 21 धारा 457 ,380 ,441, 34 कायम कर मामले की सघनता से विवेचना की गई ज्ञात हो कि रिपोर्ट करता रानू माझी पिता रामचंद्र माझी उम्र 22 वर्ष निवास उत्कल हायर सेकेंडरी स्कूल के पास जमुना के सामने वार्ड क्रमांक 3 के यहां दिनांक 25 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके घर से अलमारी का ताला तोड़कर 2 लाख 5 हजार नगदी अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट किया था घटना के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया\

जिसमें पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला उनकी टीम द्वारा विवेचना की गई तथा संदेहियो से पूछताछ किए जाने पर बुद्धू लाल बंगाली उर्फ गौतम चटर्जी उम्र 18 वर्ष और रोहित बसोर पिता सुदामा बसोर उम्र 19 वर्ष को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जो चोरी की वारदात को कबूल करते हुए अपने साथी मंजा बसोर पिता स्वर्गीय भदई बसोर उम्र 32 वर्ष निवासी बनिया टोला कोतमा के पास चोरी का पैसा रखना कबूल किए तीनों आरोपियों से 1 लाख 56 हजार बरामद कर लिया गया है

इन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है इन चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी भालूमाडा़ हरिशंकर शुक्ला उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह प्रधान आरक्षक अमेरिका दास व स्टाफ की कार्यवाही में अहम भूमिका रही उक्त चोरी में शामिल चोरों की गिरफ्तारी हो जाने से आम जनों ने राहत की सांस ली।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]