राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत जिले के 1 लाख 63 हजार 916 हितग्राहियों को मिल रहा है पेंशन का लाभ

जांजगीर-चांपा ,27 जुलाई, (वेदांत समाचार) जिले में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 1लाख,63 हजार,916 वरिष्ट नागरिक, बेसहारा, निशक्तजन हितग्राहियों को पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) केन्द्रीय प्रायोजित योजना है। जिसमें सामाजिक पेंशन के रूप में वरिष्ठ नागरिक, विधवा और दिब्यांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। किसी भी व्यक्ति की आय के अपने स्रोत से या पारिवारिक सदस्यों या अन्य स्रोतों से वित्तीय सहायता के माध्यम से निर्वाह का कोई नियमित साधन नहीं है, उन्हें सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन प्रदान किया जाता है।


उप संचालक कल्याण श्री भावे ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 1 लाख 63 हजार 916 हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। इन योजनाओं में समाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा वस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन के तहत पात्र हितग्रहियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। पेंशन राशि का भुगतान हितग्राहियों के बैंक अकाउण्ट में किया जा रहा है। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 48,312 हितग्राहियों, सुखद सहारा योजना के तहत 17,618, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 33,161, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 53,224, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 9,189 तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिब्यांग पेंशन योजना के तहत 2,412 हितग्रहियों को योजना के अनुसार पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 106 महिलाओं को सहायता राशि प्रदान की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]