सायबर सेल कोरबा द्वारा ठगी की रकम वापस दिलाने में मिली सफलता…फर्जी कस्टमर एक्जिक्यूटिव के द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम

कोरबा 26 जुलाई (वेदांत समाचार) सायबर सेल कोरबा द्वारा ठगी का रकम वापस कराने में सफलता प्राप्त कराया गया।
जिसमे फर्जी कस्टमर एक्जिक्यूटिव के द्वारा ठगी किया गया था । कोरबा सायबर सेल ने ठगी का रकम 24975 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गए है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा आनलाईन सायबर फ्राड के मामलो पर त्वरित कार्यवाही करने एवं सायबर फ्राड से बचने हेतु सायबर सेल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के नेतृत्व , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रामगोपाल करियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में सायबर सेल कोरबा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


आज दिनांक 19/07/2021 को पीड़ित प्रतीक गोले पिता जितेन्द्र गोले निवासी सीएसईबी कालोनी कोरबा के द्वारा सायबर सेल कोरबा में आकर सूचना दिया गया कि पीड़ित के बैंक खाते से फर्जी कस्टमर एक्जिक्यूटिव के द्वारा फोनकर मोबाईल रिचार्ज कराने हेतु लिंक के माध्यम से 24795 रूपये का ठगी कर लिया गया है। सूचना पर सायबर सेल द्वारा जांच करने पर पाया कि उपरोक्त रकम पेटीएम वाॅलेट में ट्रांसफर हुआ है । पेटीएम वाॅलेट के नोडल अधिकारी से तत्काल संपर्क स्थापित कर ठगे गए रकम को होल्ड कराकर पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराया गया है। आज दिनांक पीड़ित प्रतीक गोले स्वंय सायबर सेल में उपस्थित होकर ठगी का रकम बैंक खाते मे वापस आने की सूचना देकर सायबर सेल कोरबा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरी. कृष्णा साहू, सउनि दुर्गेश राठौर, म.आर. रेणु टोप्पो, आर. प्रशांत सिंह, आर. विरकेश्वर सिंह, आर. रवि चौबे, आर. डेमन ओगरे महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]