रायपुर 26 जुलाई (वेदांत समाचार) . छत्तीसगढ़ में आईटीआई के 732 प्रशिक्षण अधिकारियों को नौकरी से निकाले जाने की तैयारी है। जिसका कारण भर्ती के दौरान रोस्टर नियमों का पालन नहीं होना बताया जा रहा है। प्रशिक्षण अधिकारियों का कहना है कि उनकी भर्ती साल 2013 में हुई थी। जिसमें तत्कालीन सरकार ने सभी नियमों का पालन किया गया था। उनके साथ संविदा प्रशिक्षण अधिकारी सहायक ग्रेड 3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती हुई थी।
वही प्रशिक्षण अधिकारियों का कहना है कि सरकार केवल उन्हें ही नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है जिसे लेकर वह कई मंत्री और विधायक से मिल चुके हैं। कर्मचारी नेता वीरेंद्र नामदेव उनका कहना है कि भर्ती के लगभग 8 साल बाद नौकरी से निकाले जाने पर पर उन उन पर रोजगार संकट खड़ा हो गया है। सरकार का निर्णय बहुत ही दुखद है। कर्मचारियों के हित में कार्य करना चाहिए।
[metaslider id="347522"]