नई दिल्ली,01मार्च 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. लेकिन इस टूर्नामेंट में पिछले 25 साल से भारत ने एक बड़ी टीम के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेला है. इस बार क्रिकेट फैंस को इन दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिलेगा, जो दुबई में होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ये टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच खेला जा रहा है. बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. इसका आयोजन हर 4 साल में एक बार होता था. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पिछले 25 साल से एक बड़ी टीम के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सकी है. हालांकि, इस बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होगा, बल्कि दोनों टीमों के लिए भी ऐतिहासिक और यादगार पल साबित होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद भिड़ेंगी ये टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. ग्रुप स्टेज में वह अपने शुरुआती दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था और फिर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाई थी. अब वह अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का 25 साल बाद आमना-सामना होगा. इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में अभी तक 1 ही मैच देखने को मिला है. ये मैच साल 2000 में खेला गया था.
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में इकलौता मैच साल 2000 में खेला गया था. तब दोनों टीमों का आमना-सामना टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हुआ था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए थे. वहीं, न्यूजीलैंड ने दो गेंद रहते 6 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर दिया था और कीवी टीम चैंपियन बनी थी. इसके बाद ये ही दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं खेला गया है. हालांकि अब 25 साल के बाद ये दोनों टीमें दुबई में भिड़ने को तैयार हैं. ये मैच 2 मार्च को खेला जाएगा.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
बता दें, भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच अभी तक 118 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 60 मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं, न्यूजीलैंड 50 मैच जीतने में ही कामयाब रहा है. दूसरी ओर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में भारतीय टीम ने ही जीत हासिल की है. यानी कहीं ना कहीं इस मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है.