चौकी हरदीबाजार पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा 24 जुलाई (वेदांत समाचार )। 1 माह के भीतर अपहृत नाबालिक लड़की को चौकी हरदीबाजार पुलिस ने दस्तायाब कर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। जिला कोरबा एसपी भोजराम पटेल, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खोमन लाल सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दर्रा के मार्गदर्शन प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के हमराह प्रधान आरक्षक 270 अश्वनी वर्मा, आरक्षक 806 प्रफुल्ल साहू, आरक्षक 472 सुरेश कंवर के द्वारा प्रकरण के आरोपी की पतासाजी एवं दस्तायाब हेतु भरसक प्रयास किया जाकर सघन पूछताछ कर पता-तलाश कर अपहृत बालिका को दस्तायाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिनांक 21 जून को प्रार्थी उप थाना हरदीबाजार उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपहृता उम्र 17 वर्ष 20 जून को रात्रि 04:00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है के रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 31/21, अपराध क्रमांक 253/2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतातलाश विवेचना किया जा रहा था कि पतातलाश के दौरान अपहृता को आज को सुबेकुमार सारथी पिता सोधी कुमार सारथी उम्र 23 वर्ष साकिन आगेकेला थाना लैलुंलुंगा, जिला रायगढ़ के कब्जे से बरामद किया गया है। प्रकरण की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]