0 सभी थाना, चौकी और पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र में जनता और पुलिस के समन्वय से जनोन्मुखी कार्यों में व्यापक और उल्लेखनीय सहयोग करने वाले नागरिकों को किया जाएगा सम्मान
0 जन हितैसी पुलिस की ओर कोरबा पुलिस की एक और कारगर और अहम भूमिका की शुरुवात
कोरबा 25 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सर के विशेष दिशा निर्देश पर कोरबा पुलिस द्वारा लगाकर विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, गुंडा, बदमाशों, रंगदारियों, लड़ाई-झगड़ा कर दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों, तफरी करने वाले आवारा किश्म के हुड़दंगियों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही की जा रही है, जिले में शराब, जुआ, सट्टा, कोयला, कबाड़, डीजल आदि के अवैध तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने सख्त कार्यवाही की जा रही है।
वही समानांतर रूप से फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत सदैव जन कल्याण से जुड़े हुए प्रत्येक पहलुओं पर कोरबा पुलिस अति सक्रियता से लोगों की मध्य जाकर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुन रही है, इसी क्रम में कोरबा पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक और अत्यंत भावपूर्ण और अद्वितीय संबंधों को अभिव्यक्त करने वाले गियाँ, मितान, सखा, मित्र, गंगाजल,भोजली आदि की परंपरा का निर्वहन करते हुए एक नई पहल के रूप में “”पुलिस संगी-पुलिस संगनी सम्मान”” की नई शुरुवात की गई है।
विदित हो कि कोरबा पुलिस सदैव ही जनता के समन्वय, सहयोग और सक्रियता से जनोन्मुखी कार्यों को सफलता पूर्वक निष्पादित करने में अग्रणी रही है। कोई भी विषम परिस्थिति हो कोरबा के प्रबुद्धजन और आम नागरिकों ने सदैव पुलिस और प्रशासन का सक्रिय सहयोग किया है।
कोरबा के नागरिकों ने सहचार्यता के साथ पुलिस का सदैव साथ निभाया है चाहे वह कड़कती धूप, कंपकपाती ठंड, रात-दिन किसी भी समय हो यातायात ड्यूटी में लगे हुए जावानों, कोरोना संक्रमण के दौरान पॉइंट, पेट्रोलिंग, नाका, चेकपोस्ट, कोविड सेंटर, आइसोलेशन सेंटर, आदि सुरक्षा ड्यूटी में लगे जावानों को सुविधा प्रदान करना हो या 112 को किसी भी आपात काल मे तत्काल जानकारी भेजने, सड़क दुर्घटनाओं के दौरान पीड़ित को हास्पिटल पहुँचाने या पुलिस को जानकारी प्रेषित करने, साइबर ठगी,आर्थिक, महिला और बाल अपराध से सम्बन्धी अपराधों से बचने हेतु जागरूकता टीम के सदस्य के रूप में कार्य, महिला सेल्फ डिफेंस अभियान, महिला कमांडो, चिटफंड जागरूकता अभियान, अपराध कर भागने वाले अपराधियों को पकडने में CCTV कैमेरा लगाने जैसे अनेकों व्यापक जनहित से जुड़े हुए पुलिस के उत्तरदायित्व में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाया है।
अतः पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा घोषित “”पुलिस संगी- पुलिस संगिनी सम्मान”‘ फ्रेंडली और सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में जनता और पुलिस के मध्य एक संयोजी कड़ी के रूप में परस्पर समन्वय, विश्वास और बेहतर संबंधों का निर्माण कर अपराध की रोकथाम, नियंत्रण, अपराधियों की धड़पकड़, गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था के सुव्यस्थित संचालन में भी कारगर और सहायक सिद्ध होगी। वही जनता के लिए, जनता के हित मे, जनता द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों को एक नही ऊर्जा, उत्साह, प्रेरणा और सम्मान प्राप्त होगा और जनोन्मुखी कार्यों में सक्रियता से अपना सर्वोत्तम प्रदान करने वाले पुलिस सहयोगियों को आम जनता का भरपूर सहयोग और सम्मान मिलेगी।
यह सम्मान प्रत्येक थाना-चौकी क्षेत्र में पुलिस के उत्तदायित्व निर्वहन में अपराधियों की धड़पकड़, एक्सीडेंट में आहत को सहयोग, सायबर अपराध, आपात स्थिति में लोगों की जान बचाने, आपदा की स्थिति मानवीय संवेदशीलता के साथ पीड़ित का सहयोग करने, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, वरिष्ठजनों और मुख्यधारा से दूर गरीब, बेसहारा, दयनीय जीवन जीने वाले व्यक्तियों के ऊपर घटित अपराध में पुलिस को विशेष सहयोग प्रदान करने वाले आदि विभिन्न माननीय कर्तव्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सर सौजन्य से कोरबा पुलिस द्वारा प्रदान की जाएगी।
[metaslider id="347522"]