पलवल,01 मार्च 2025/ एक शादी समारोह से लौटते समय एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहित के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि मोहित के साथियों ने उसे शराब पिलाई और उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई लोकेश मित्तल ने बताया कि मोहित अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में गया था।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि मोहित पांच-छह युवकों के साथ नाले के पास शराब पी रहा था। कुछ देर बाद उन्होंने मोहित को नाले से निकाला और कार में डालकर ले गए। मोहित के साथी उसे कीचड़ से लथपथ हालत में जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।