आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पर बयानबाजी के विरोध में भाजपा जिला कोरबा महिला मोर्चा ने पुतला दहन किया

रायपुर 24 जुलाई (वेदांत समाचार )। महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आबकारी मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए पुतला दहन कर प्रदर्शन किया और मंत्री कवासी लखमा से बयान वापस लेने की मांग की.

कवासी लखमा की फिसली थी जुबान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को फूलन देवी कह दिया था. जिसके विरोध में आबकारी मंत्री के बयान पर बीजेपी महिला मोर्चा जिला कोरबा ने विरोध किया. महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी ने कहा कि मैं ‘फूलन देवी’ का सम्मान करती हूं लेकिन पहले वह एक डकैत थी और उन्होंने बहुत से लोगों का मर्डर किया था. लेकिन मंत्री कवासी लखमा का डी पुरंदेश्वरी को फूलन देवी कहना बिल्कुल गलत है और मैं इसकी घोर निंदा करती हूं. कवासी लखमा को इसके लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से माफी मांगनी होगी ।

आज के कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती मीना शर्मा, जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नापारखी, श्रीमती रुकमणी नायर पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, कार्यालय प्रभारी श्रीमती रंजना पांडे, श्रीमती रीना बरेठ, श्रीमती स्वाति कश्यप, श्रीमती पुष्पलता साहू, श्रीमती अर्चना रूनिझा, श्रीमती रेणु प्रसाद, श्रीमती हेमलता बरेठ, श्रीमती राधा पटेल, श्रीमती कृष्णा राठौर के साथ पार्टी के और भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]