महासमुंद। महासमुंद जिले की सिघोडा पुलिस ने 1 करोड 60 लाख रुपए के 8 क्विंटल गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी माल वाहक गाड़ी में धान भूसी, कनकी के बोरियों के पीछे छिपाकर गांजा की तस्करी कर रहे थे। सिघोडा पुलिस ने ग्राम खरखरी के पास पकड़ा है आरोपी गांजा को ओडिशा से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार सिंघोड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी करने की सूचना पर 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ ओडिशा अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल थाना सिंघोडा में, ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान ओडिशा की ओर से आ रही एमएच पासिंग आयशर वाहन क्रमांक 1110 ट्रक वाहन पुलिस को देखकर भागने के दौरान शुभम साहू उम्र 27 वर्ष नागपुर निवासी को गिरफ्तार कर 8 क्विंटल गांजा, एक मालवाहक वाहन , दो नग मोबाइल, 3000 रुपए नगद जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
[metaslider id="347522"]