भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट से पहले किया बड़ा ऐलान…, चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की फैमली एक मैच देख पाएगी

नईदिल्ली,18फरवरी 2025 : गुरूवार को भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. बहरहाल, भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पिछले दिनों बीसीसीआई ने अपने आदेश में कहा था कि किसी दौरे पर खिलाड़ी अपनी फैमली के साथ नहीं रह पाएंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की फैमली एक मैच देख पाएगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लचर प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने लिया था कड़ा फैसला

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की फैमली को एक मैच देखने की छूट दी है, लेकिन इसके लिए बीसीसीआई से अनुमति लेनी होगी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की फैमली एक मैच देख पाएगी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लिया था, लेकिन अब इसमें बदलाव संभव है. बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरे पर अपनी फैमली के साथ कुछ समय बिता सकते हैं, अगर वह दौरा 45 दिनों से अधिक का है तो… लेकिन अगर दौरा उससे कम दिनों का है तो फैमली संग क्रिकेटर वक्त बिता नहीं पाएंगे.

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, 20 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.