● ग्राम बैरागपुर के पठार जंगल में सारंगढ़ पुलिस की अवैध शराब पर दो कार्रवाई….
● दो आरोपियो से 90 लीटर महुआ शराब की जप्ती ।
रायगढ़ 23 जुलाई (वेदांत समाचार) थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में आज दिनांक 23/07/2021 को अवैध शराब पर की गई कार्रवाई में ग्राम बैरागपुर के पठार जंगल रास्ते में दो आरोपियों को कांवर में महुआ शराब लेकर आते पकड़ा गया है । आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को रिमांड पर भेजने की तैयारी सारंगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 23/07/2021 को थाना प्रभारी सारंगढ़ को मुखबिर से सूचना मिला कि बैरागपुर पठार जंगल रास्ते से कुछ लोग महुआ शराब लेकर गांव बिक्री करने लाते हैं । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई के लिए थाने से प्रधान आरक्षक मोतीलाल डनसेना, टीकाराम खटकर, अर्जुन पटेल, आरक्षक कन्हैया खूंटे, जयराम साहू, कृष्णा महंत, सेतराम, विरेन्द्र ठाकुर, महिला आरक्षक शकुंतला जायसवाल को रवाना किया गया । मुखबिर सूचना पर स्टाफ द्वारा बैरागपुर पठार जंगल रास्ते में झाड़ियों में छिप कर शराब तस्करी कर रहे आरोपियों की ताक में थे, शाम करीब 16:40 बजे के आसपास एक आरोपी कांवर के दोनों ओर प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर आ रहा था, जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम संजय मुंडा पिता सेवक राम मुंडा उम्र 35 वर्ष ग्राम बैरागपुर थाना सारंगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक सिंका कावर में दोनों तरफ 25 -25 लीटर कुल 50 लीटर महुआ शराब कीमती ₹5,000 जप्त किया गया ।
इसी दौरान करीब दस मिनट बाद उसके पीछे एक और व्यक्ति कांवर में शराब लेकर आ रहा था जिसे रोककर उसके कांवर को चेक करने पर कांवर में प्लास्टिक बोरी के अंदर दोनों तरफ 20-20 लीटर कुल 40 लीटर महुआ शराब कीमती ₹4,000 रखे हुआ था । पूछताछ में आरोपी अपना नाम छोटू मुंडा पिता महेंद्र उम्र 40 वर्ष साकिन बैरकपुर थाना सारंगढ़* बताया । दोनों आरोपियों से कुल 90 लीटर महुआ शराब कीमती ₹9,000 जप्त कर आरोपियों पर पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । आरोपियों को कल रिमांड पर भेजा जावेगा ।
[metaslider id="347522"]