जोमैटो, पेटीएम समेत दुनियाभर के कई बड़े वेबसाइट हुए ठप, करीब 45 मिनट तक यूजर्स होते रहे परेशान, जानिए इसके पीछे की वजह…

नई दिल्लीः Akamai के डीएनएस में आई समस्या के चलते दुनिया के कई बड़े वेबसाइट और ऐप्स का सर्वर फेल हो गया. ऐमेजॉन, पेटीएम से लेकर अमेरिकी बैंक्स और डेल्टा एयरलाइन्स की वेबसाइट करीब 45 मिनट तक बंद रहे. इन वेबसाइटों के बंद होने के चलते यूजर्स को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इंटरनेट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के अनुसार गुरूवार की शाम करीब 8 बजकर 55 मिनट पर यह दिक्कत शुरू हुई थी. पांच मिनट के अंदर करीब तीन हजार लोग सिर्फ जोमैटो की ऐप और साइट्स को नहीं खोल पाए. इसी तरह अन्य सेवाओं के लिए भी इसी तरह की दिक्कतें आईं. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक कुछ पॉपुलर गेमिंग सर्विस स्टीम और पीएसएन स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे Disney+ हॉट स्टार Zee5 और सोनी लाइव के साथ ही ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Zomato Amazon और पेटीएम प्रभावित है.

पेटीएम ने एक ट्वीट में बताया कि अकामाई में वैश्विक आउटेज के चलते कुछ सेवाएं प्रभावित रहेंगी. हम इसके समाधान के लिए काम कर रहे हैं. वहीं, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने एक ट्वीट में इसी कारण का हवाला देते हुए कहा कि हमारा एप डाउन है और हमारी टीम सभी ऑर्डर समय पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]